गुरुवार, 9 जुलाई 2020

मुख्यमंत्री से गाड़ा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की...

संवाददाता : रायपुर छत्‍तीसगढ़


      मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से बुधवार यहां उनके निवास कार्यालय में सरायपाली विधायक  किस्मत लाल नंद के नेतृत्व में गाड़ा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की।


गाड़ा समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सुराजी योजना के माध्यम से गांव के अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी को सहेजने तथा पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए गांवों में गौठान का निर्माण कराए जाने तथा गोधन न्याय योजना शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का आभार जताया। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि आपके नेतृत्व में ग्रामीण किसानों की भलाई के लिए शुरू की गई योजनाओं एवं कार्यक्रमों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को एक नया संबल मिला है।



प्रतिनिधि मंडल ने राज्य में कोरोना की रोकथाम तथा प्रवासी श्रमिकों के लिए क्वारंटाईन सेंटर में की गई व्यवस्था के लिए भी मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की। गाड़ा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को समाज की ओर से ज्ञापन सौंपा। 


मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा कि ग्रामीणों, किसानों, मजदूरों और समाज के सभी वर्ग के लोगों के जीवन में बदलाए आए। गांव स्वावलंबी बने। ग्रामीण अर्थव्यवस्था बेहतर हो, इसको ध्यान में रखकर राज्य सरकार काम कर रही है। इस अवसर पर जुगराज बघेल, बसंती योगेश बघेल, मोहन कुलदीप, कोमल महानंद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।