गुरुवार, 2 जुलाई 2020

पहले दिन केदारनाथ धाम में अनेक जिलों से 36 यात्री दर्शनों को पहुंचे...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


      उत्तराखंड के अन्य जिलों को चारधाम यात्रा पर जाने की अनुमति के बाद पहले दिन केदारनाथ धाम में अनेक जिलों से 36 यात्री दर्शनों को पहुंचे जबकि रुद्रप्रयाग जिले के 31 यात्री भी दर्शनों को गए।बाबा केदार के दर्शन के बाद यह सभी यात्री वापस गौरीकुंड को रवाना हुए।


बुधवार को अल्मोडा, चम्पावत, बागेश्वर, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी और कोटद्वार के 36 यात्री केदारनाथ पहुंचे।जबकि रुद्रप्रयाग जिले के 31 स्थानीय यात्री भी केदारनाथ पहुंचे। इस तरह राज्य के लोगों के लिए यात्रा शुरू करने के पहले दिन कुल 67 यात्रियों ने बाबा के दर्शन किए।इधर अभी केदारनाथ धाम और पैदल मार्ग में व्यवस्थाएं नहीं है।



यहां आने वाले यात्री को अपने साथ सभी जरूरी सामान रखने की जरूरत होगी।हालांकि धीरे-धीरे प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को राज्य के अनेक जनपदों से 36 यात्री केदारनाथ पहुंचे।


जबकि 31 रुद्रप्रयाग जिले के यात्री भी केदारनाथ गए। 30 जून तक रुद्रप्रयाग जिले के 99 यात्री केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं।