गुरुवार, 6 अगस्त 2020

पांच शताब्दियों बाद पूरा हुआ सपनाः योगी आदित्यनाथ

संवाददाता : लख़नऊ उत्तरप्रदेश 


        करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक माने जाने वाले भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन की विधी संपन्न हो चुकी है। अब जल्द ही मंदिर के निर्माण का भी श्री गणेश किया जाएगा।


शुभ मुहुर्त के अनुसार बुधवार दोपहर ठीक 12ः30 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने रजत शिलाओं से मंदिर की आधारशिला रखी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास और संघ प्रमुख मोहन भागवत मंच पर विराजे। संबोधन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने पूजन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत किया।



उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री ने बत दिया कि किस प्रकार से सभी को साथ लेकर समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अनेक पीढ़ियां चली गईं इस क्षण के इंतजार में। बहुत लंबा संघर्ष चलता रहा और आज पीएम मोदी की कोशिश के कारण यह संभव हो पाया है। मैं हृदय से उनका स्वागत करता हूं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पांच शताब्दियों बाद राम मंदिर का सपना पूरा हुआ है। इस अवधपुरी का अहसास करने के लिए पांच शताब्दियां लग गईं। 135 करोड़ भारतवासियों को और पूरे विश्व के लोगों व नागरिकों की भावनाओं को मूर्तरूप देने का अवसर जिस महानुभाव के कारण प्राप्त हुआ वह है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।


उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचालक मोहन भागवत और पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास महाराज। देश के समस्त संत और इस कार्यक्रम के उपस्थिल अतिथिगण की प्रणाम और उनका स्वागत करता हूं।