शनिवार, 15 अगस्त 2020

राष्ट्रपति ने सशस्त्र और अर्धसैनिक बलों के कार्मिकों के लिए 84 वीरता पुरस्कारों और अन्य सम्मानों की मंजूरी दी...

संवाददाता : नई दिल्ली


      सशस्त्र बलों सर्वोच्च कमांडर और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सशस्त्र बलों के कार्मिकों और अर्द्धसैनिक बलों के सदस्यों के लिए 84 पुरस्कारों और अन्य सम्मानों को मंजूरी दी है। इन पुरस्कारों में एक कीर्ति चक्र, 9 शौर्य चक्र, 5 बार टू सेना मेडल (वीरता), 60 सेना मेडल (वीरता), 4 नौसेना मेडल (वीरता), 5 वायु सेना मेडल (वीरता) शामिल हैं।


राष्ट्रपति ने विभिन्न सैनिक कार्रवाइयों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सेना के कार्मिकों के लिए 19 मेंशन-इन-डिस्पैच की भी मंजूरी दी है, जिसमें ‘ऑपरेशन मेघदूत’और 'ऑपरेशन रक्षक' के लिए 8 मरणोपरांत शामिल है।


पुरस्कृत कार्मिकों के नाम की सूची देखें।