बुधवार, 30 सितंबर 2020

मुंगेली जिले के जूनापारा पुलिस स्टाफ ने 11 जुआड़ियों को जुआ खेलते रंगेहांथ गिरफ्तार किया...

संदीप सिंह ठाकुर, मुंगेली छत्‍तीसगढ़


       पुलिस चौकी जूनापारा क्षेत्र के बांसाझाल साल्हेडबरी के जंगल में कई दिनों से 52 पत्ती का खेल खेला जा रहा था। जिसपर मुखबिर की सूचना के बाद जंगल में छापामार कार्रवाई करते हुए जूनापारा पुलिस स्टाफ ने 11 जुआड़ियों को जुआ खेलते रंगेहांथ गिरफ्तार किया गया है।



वही इस दौरान मौके पर जमीन में चटाई बिछाकर जुआ खेल रहे 11 आरोपियों से 59हजार रुपए नगदी, 52 पत्ती ताश, एक सफेद रंग की प्लास्टिक पन्नी, 20 मोटर सायकल समेत 11 नग मोबाइल जप्त किया गया है. जिनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आपको बता दें कि एकतरफ कोरोना संक्रमण न फैले इसको लेकर प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के नियमो का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. तो दूसरी तरफ जो जुआड़ियों के द्वारा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए जंगल क्षेत्रों में लगातार जुआ का खेल बदस्तूर जारी है।


वहीं इसको लेकर जूनापारा चौकी प्रभारी प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया की जंगल क्षेत्र में जुआ खेलने की सूचना मिलने पर स्टाफ के सांथ छापामार कार्रवाई की गई है। इस दौरान उन्होने जुआ सट्टा में रोक लगाते हुए आने वाले दिनों में भी सूचना मिलने पर बेख़ौफ जुआड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।



वहीं मुख्य आरोपियो में धनेंद्र गुप्ता(राहुल), शिवम केशरवानी, मनोज अहिरवार, परमेश्वर केशरवानी, दिलीप कुमार पटेल, सीताराम निषाद, तातूराम कौशिक, संजू मेहर, उमाकांत ध्रुव, चैतराम गायकवाड़, नरेंद्र बंजारे शामिल हैं।