शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2020

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आॅर्गेनिक उत्पादों को समर्पित यलो हिल्स संस्था की वेबसाइट का शुभारम्भ किया...

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गुरूवार को राजपुर रोड, देहरादून स्थित एक स्थानीय होटल में उत्तराखण्ड के आॅर्गेनिक उत्पादों को समर्पित यलो हिल्स संस्था की वेबसाइट का शुभारम्भ किया तथा संस्था की पत्रिका का विमोचन किया।
 
 

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की महिलाओं द्वारा बनाए ग‌ए उत्पादों तथा राज्य के आॅर्गेनिक उत्पादों की राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी मार्केटिंग बहुत आवश्यक है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य के शिक्षित युवाओं को अपने गांवों को ही अपना कार्यक्षेत्र बनाना चाहिये। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाएं परिश्रमी तथा प्रतिभावान हैं, लेकिन उन्हें व्यावसायिक कौशल भी सीखना होगा।