बुधवार, 7 अक्तूबर 2020

देश के सबसे लंबे झूला डोबरा चांठी पुल पर जल्द शुरू होगी आवाजाही, जानें खासियत...

संवाददाता : ऋषिकेश उत्तराखंड


      डोबरा चांठी में बने देश के सबसे लम्बे 440 मीटर लम्बे झूला पुल पर यातायात नवम्बर से शुरू हो पाएगा। इस महीने अभी पुल के टॉवरों से अस्थाई स्ट्रक्चर को हटाया जाएगा और उसके बाद ही पुल आम लोगों की आवाजाही के लायक हो पाएगा। दरअसल डोबरा चांठी पुल लोड टेस्ट में पास हो गया है।


लेकिन पुल के प्रोजेक्ट मैनेजर एसएस मखलोगा ने बताया कि पुल खुलने में अभी कम से कम एक महीने का समय लगेगा।उन्होंने बताया कि पुल को तैयार करने के लिए टॉवरों पर कुछ अस्थाई स्ट्रक्चर बनाया गया था। अब काम पूरा हो गया है तो उसे हटाया जाना है।उन्होंने कहा कि वाहनों की आवाजाही के दौरान स्ट्रक्चर को नहीं हटाया जा सकता। इसके साथ ही पुल की एप्रोच रोड पर भी अभी काम बाकी है।



15 टन के 14 ट्रकों से 50 मिमी झुका पुल 


पुल की टेस्टिंग के दौरान पुल पर 15 टन के 14 ट्रक तीस- तीस मीटर की दूरी पर खड़े किए गए। दो घंटे तक इन ट्रकों को पुल पर रखा गया। पुल को थामने वाले रस्सों की रीडिंग ली गई तो पुल में 50 एमएम का झुकाया पाया गया। बाद में ट्रकों को हटाया गया तो पुल वापस अपने स्थान पर चला गया।


प्रोजेक्ट मैनेजर एसएस मखलोगा ने बताया कि कोरियन टेक्नोलॉजी के आधार पर तैयार किए गए इस पुल को लोड के अधार पर 100 एमएम झुकाव के आधार पर तैयार किया गया है।