मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में पंचायतीराज विभाग की समीक्षा बैठक ली...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड


      मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में पंचायतीराज विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ग्रामीण विकास व कृषि प्रोत्साहन के लिए भी उपयोगी साबित हो सकते हैं। उन्होंने ग्रोथ सेंटरों को भी सीएससी से जोड़े जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।



मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा करने से काश्तकारों को गांव में ही शुल्क आधारित अथवा परामर्शदात्री सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। खासकर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के वोकल फाॅर लोकल के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों को बाज़ार उपलब्ध करवाने में भी मदद मिलेगी। ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रमों का भी गांवों तक विस्तार हो सकेगा।