प्रजा दत्त डबराल : नई दिल्ली ।
एनडीएमसी के कनविक्शन हॉल मैं दिल्ली पुलिस ने वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन दिल्ली पुलिस में शहीद हुए जवानों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर किया। दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2018 को लेकर अपने कामों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि आज के दिन ही हम अपने काम का ब्योरा दिखाते हैं। हमने क्या उपलब्धि हासिल की है? और क्या हम अगले साल का लक्ष्य बना कर हासिल करने वाले हैं उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर हमने काफी कार्य किए साथी हमने अपने पुलिसकर्मियों को पदोन्नति दी, 72 पुलिसकर्मियों को असाधारण कार्य के लिए पुरस्कार दिए गए।
दिल्ली में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ीं, लेकिन इन दुर्घटनाओं में पहले से कम लोगों की जान गई और हमने 2018 में सिम्मी के 2 खूंखार आतंकी सहित कुल 11 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, हमने इस साल यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान से 105 करोड़ रुपये जुटाए इसके साथ ही हम अभी 24 जगहों पर 20 करोड़ की लागत से लाल बत्ती पर कैमरे लगाएंगे, 100 जगहों पर गति पकड़ने वाली मशीन लगाएंगे डिजिटल प्रणाली का ध्यान रखते हुए हमने ही माल खानों का उद्घाटन किया, गत वर्ष के मुकाबले हमने इस वर्ष ज्यादा वाहन चोर भी पकड़े सड़कों पर होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने के अलावा महिलाओं व बुजुर्गो की सुरक्षा को उन्होंने सर्वोच्च प्राथमिकता बताई।