मंगलवार, 29 जनवरी 2019

किसानों द्वारा भरे गये हरे, सफेद और गुलाबी आवेदन पत्रों को सुरक्षित रखें...

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश


                                   प्रमुख सचिव, किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ. राजेश राजौरा ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिये हैं कि ग्राम पंचायतों में किसानों से प्राप्त किये जा रहे सभी हरे, सफेद और गुलाबी आवेदन पत्रों को पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज करें। तत्पश्चात आवेदनों को ग्राम पंचायतवार एवं जनपद पंचायतवार संधारित करें। इन सभी आवेदन पत्रों को उप संचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के कार्यालय अथवा जिला कलेक्टर के कार्यालय में आगामी आदेश तक सुरक्षित रखें। जिला कलेक्टर्स से कहा गया है कि प्रत्येक नोडल ऑफीसर, ग्राम पंचायत द्वारा जिला कार्यालय में जमा कराये गये हरे, सफेद और गुलाबी आवेदन पत्रों की ग्राम पंचायतवार संख्या को रजिस्टर में आवश्यक रूप से संधारित करें। प्रमुख सचिव ने इस कार्य को प्राथमिकता के साथ संचालित किये जाने के निर्देश दिये हैं।


ज्ञातव्य है कि प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत 15 जनवरी से 5 फरवरी 2019 तक बैंक अभिलेखों के अनुसार आधार-सीडेड ऋण खातों की जानकारी हरी सूची में और गैर-आधार सीडेड ऋण खातों की जानकारी सफेद सूची में प्रदर्शित की जा रही है। जिन किसानों के नाम दोनों सूचियों में नहीं है, उनके द्वारा दावा तथा सूची में त्रुटि पूर्ण जानकारी होने पर आपत्ति प्रस्तुत करने पर गुलाबी आवेदन-पत्र भी ग्राम पंचायतों में प्राप्त किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायतों में प्राप्त हरे,सफेद और गुलाबी आवेदन-पत्रों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना में पोर्टल पर अपलोड किये जाने का कार्य भी किया जा रहा है।


आवेदन में कर सकते हैं ईआईडी नम्बर का उपयोग


प्रमुख सचिव डॉ. राजौरा ने जिला कलेक्टर्स से कहा है कि जिन किसानों के आधार कार्ड नहीं बने हैं, जय किसान फसल ऋण माफी योजना में उनका आधार कार्ड के लिए पंजीयन कराएं। इसके अतिरिक्त किसानों को बतायें कि उन्हें क्रं. पंजीयन पर दिया जा रहा ईआईडी (Enrolment Identification) नम्बर का उपयोग वे आवेदन-पत्र भरने में कर सकते हैं।


ज्ञातव्य है कि आधार कार्ड बनाने की कार्यवाही यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा जारी है। प्रत्येक जिले में वेबसाइट पर अधिकृत बैंकों एवं पोस्टऑफिस की सूची उपलब्ध है। प्रदेश के सभी जिलों में एमपीएसईडीसी द्वारा कलेक्टरों को बायोमैट्रिक मशीन से आधार कार्ड प्रदाय करने की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। जिला कलेक्टर्स को आधार कार्ड विहीन सभी हितग्राहियों का शीघ्र पंजीयन कराकर उनका आधार कार्ड बनवाने की कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है।