गुरुवार, 24 जनवरी 2019

मंत्री इमरती देवी ने सखी संवाद में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से सीधी बात की...

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश


                     महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने आज गुना में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सखी संवाद कार्यक्रम में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ईमानदारी और निष्ठा से दायित्वों का निर्वहन करें। साथ ही कुपोषण को मिटाने में पूरे मनोयोग से कार्य करें। उन्होंने आँगनवाड़ी केन्द्रों को नियमित खोलने और आँगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से संचालित कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को भी कहा।


सखी संवाद कार्यक्रम में आँगनवाड़ी कार्यकताओं और सहायिकाओं द्वारा काम को सरल और अधिक उपयोगी ढंग से करने के संबंध में दिये गये सुझावों पर मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने आवश्यक कार्यवाही की बात कही। बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं करने और बेटियों को आगे बढ़ने के पूरे अवसर मुहैया कराने का उपस्थितजनों से आव्हान करते हुए कहा कि बेटियाँ पढ़ेंगी, तो आगे बढ़ेंगी। इस अवसर पर कार्यक्रम को श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने भी संबोधित किया।