गुरुवार, 31 जनवरी 2019

नए और पुराने शस्त्र लाइसेंस रिन्यू करवाने, की प्रक्रिया होगी अब ऑनलाइन :अमूल्य पटनायक, दिल्ली पुलिस कमिश्नर

प्रजा दत्त डबराल : नई दिल्ली



                                                देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत डिजिटलीकरण के तहत दिल्ली पुलिस भी डिजिटल होती जा रही है,डिजिटलकरण का उपयोग वह अपने हर कार्यो  में करती जा रही है 


दिल्ली पुलिस ने हथियारों की लाइसेंसिंग प्रक्रिया को पूरी तरह लोगो के लिए ऑनलाइन कर दिया गया है और इसको  दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने लॉन्च किया।


 



1 फरवरी २०१९  से नए हथियार और रिन्यू करवाने का लाइसेंस लेने  लिए ऑनलाइन भरना होगा , लाइसेंसिंग विभाग के दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, बल्कि आवेदन करने से लेकर लाइसेंस जारी करने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी।आवेदक भुगतान गेटवे के माध्यम से या लाइसेंस इकाई में पीओएस के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकता है।यह लाइसेंसिंग यूनिट में दोहराए जाने वाले पेपर के काम को भी कम करेगा और बेहतर आउटपुट के लिए उन्हें अधिक समय देगा।यह प्रणाली ऑनलाइन प्रसंस्करण के लिए सभी 15 जिलों और लाइसेंसिंग यूनिट को जोड़ती है।


  दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने पुलिस मुख्यालय में इस नए सिस्टम को लॉन्च किया। इस मौके पर स्पेशल कमिश्नर (विजिलेंस) विचारआर.एस. कृष्णैया, लाइसेंसिंस विभाग किया के जॉइंट कमिश्नर प्रभाकर और डीसीपी अब आसिफ मोहम्मद अली के अलावा कई के अन्य अधिकारी भी मौजदू थे।


 इसका फायदा यह होगा कि अब लोग घर बैठे हथियार का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे और उसका स्टेटस भी चेक कर सकेंगे। साथ ही जरूरी दस्तावेज भी लोग ऑनलाइन ही जमा करा सकेंगे और फीस भी ऑनलाइन ही जमा करा सकेंगे। आज के परिदृश्य में, प्रौद्योगिकी को अपनाना अब एक लक्जरी नहीं बल्कि एक परम आवश्यकता है, क्योंकि अधिकांश लोग कंप्यूटर साक्षर हैं और इंटरनेट और स्मार्ट फोन का बड़े पैमाने पर उपयोग कर रहे हैं। इस परिदृश्य में, दिल्ली पुलिस अपनी सेवा-सुपुर्दगी में गुणात्मक सुधार लाने के लिए सभी संभव तकनीकी साधनों का उपयोग करने का प्रयास करती है।