बुधवार, 30 जनवरी 2019

विद्युत क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति में 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई...

संवाददाता : नई दिल्ली 


                 कोयला मंत्रालय पर्याप्त स्तर पर कोयले का स्टॉक बनाए रखने और देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोयले की आपूर्ति बढ़ाने में निरंतर प्रयासरत है।


कोल इंडिया लिमिटेड ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान (22 जनवरी 2019 तक) विद्युत क्षेत्र को 389.63 मीट्रिक टन कोयले की आपूर्ति की है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में  8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शा रहा है।


वाशरी एंड गुड-शेड साइडिंग से लोडिंग सहित सीआईएल की रेलवे रेक द्वारा लोडिंग पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 8 प्रतिशत बढ़ी है।


22 जनवरी 2019 तक विद्युत संयंत्रों में 18.663 मीट्रिक टन कोयला का स्टॉक है जो 11 दिनों के लिए पर्याप्त है। पिछले वर्ष इसी तारीख (22 जनवरी 2018) को 13.759 मीट्रिक टन कोयला स्टॉक था जो 9 दिनों के लिए पर्याप्त था।इसका अर्थ यह हुआ कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में विद्युत संयंत्रों में कोयला के स्टॉक में 35.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।