मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019

एस.एस.पी. अल्मोड़ा ने मासिक अपराध गोष्ठी में की अपराधों की समीक्षा...

संवाददाता :अल्मोड़ा उत्तराखंड 



                      प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा  पुलिस लाईन स्थित सभागार में अधि0/कर्मगणों के साथ मासिक ।अपराध गोष्ठी /कर्मचारियों का  सम्मेलन आयोजित किया गया सम्मेलन  में उपस्थित सभी अधि0/कर्मचारीगण से उनकी समस्यायें पूछकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी थानों चौकियों के बरको,सरकारी भवनों व सरकारी संपत्ति का रख रखाव अच्छा रखने , थाना परिसर को  साफ़ सुथरा रखने, मेरे द्वारा दिए गए निर्देशों का  अक्षरशः पालन करने ,अभिलेखों में  प्रविष्टियों को साफ़ साफ़ अंकित करने, प्रशासनिक व्यवस्था को  सही रखने के निर्देश दिए गए । 


अपराध गोष्ठी में सभी थानों के एस0आर0 केस/लम्बित विवेचनाओं/निरोधात्मक कार्यवाहियों/लम्बित जांच प्रार्थना पत्रों व पुरूस्कार घोषित अपराधियों, मफरूरों, एन0बी0डब्ल्यू0 की थानेवार समीक्षा की गयी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने  हेतु जनपद में घटित होने वाली वाहन दुर्घटनाओं के संबंध में दुर्घटना विश्लेषण रिपोर्ट तैयार कर, साइंटिफिक साक्ष्य संकलित करने तथा  दुर्घटनाओ के  कारणों की गहराई से जांच कर आख्या तेयार कर  प्रस्तुत करने ,जनता की शिकायतों को ध्यान से सुनकर शिकायतों का अच्छी तरह से निस्तारण करने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए  निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा थानों की  संचार व्यस्था  सही हालत में  रखने इसके अतिरिक्त जनता के साथ  धोखाधड़ी कर रुपया हड़पने वालों   के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने  के निर्देश दिए गए । 


सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वाले एवं सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग व अराजकता फैलाने वालों के विरूद्व कोटपा अधिनियम व पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने को कहा गया । माह जनवरी में एन0डी0पी0 एस0एक्ट के अन्तर्गत अच्छी बरामद  करने पर उ0 नि0सुनील कुमार धनिक , थाना सल्ट को  व का0 मोहन बोरा , साइबर सेल को “इम्प्लोय आफ द मन्थ“  चुना गया। उक्त गोष्ठी में श्री कमल राम आर्य (पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा), श्री वीर सिंह   (पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत), श्री वंश बहादुर यादव (मुख्य अग्नि शमन अधिकारी), श्री राजीव कुमार (पुलिस उपाधीक्षक संचार), श्री अशोक सिंह  परिहार  (प्रतिसार निरीक्षक) श्री संतोष बगडवाल निरीक्षक एल0आई 0यू0  व समस्त थाना/चौकी/शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधि0/कर्मचारी उपस्थित रहे।