रविवार, 17 मार्च 2019

नहीं रहे मनोहर पर्रिकर,लंबी बीमारी के बाद 63 साल की उम्र में हुआ निधन...

प्रजा दत्त डबराल : नई दिल्ली



          गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। लंबे समय से वे बीमारी से जूझ रहे थे। इससे पहले उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही थी। 63 वर्षीय पर्रिकर अग्नाशय की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।पिछले कई महीनों से वो लगातार बीमारी से जूझ रहे थे. सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन से राजनीतिक गलियारों और देश के लोगों के बीच दुख फैल गया है. सभी नेता ट्वीट करके पर्रिकर को नमन कर रहे हैं.गोवा में बीजेपी और राजनीति के एक मजबूत स्तंभ रहे मनोहर पर्रिकर आईआईटी से पढ़े थे।



गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 63 साल की उम्र में निधन हो गया. मनोहर पर्रिकर अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सबसे पहले मनोहर पर्रिकर के निधन की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर के निधन पर दुख जताया.



राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री का निधन रविवार शाम छह बजकर चालीस मिनट पर हुआ. पिछले एक साल से बीमार चल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता का स्वास्थ्य दो दिन पहले बहुत बिगड़ गया था. इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य की स्थिति बेहद खराब होने की जानकारी दी थी. गोवा के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर बताया गया था कि, 'मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत बेहद गंभीर है. डॉक्टर उन्हें ठीक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.' बता दें कि मनोहर पर्रिकर को पिछले दिनों अचानक उनके स्वास्थ्य में गिरावट देखने के बाद गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. बीते शनिवार को भी जानकारी मिली थी कि मनोहर पर्रिकर की तबियत काफी बिगड़ गई है, लेकिन बीजेपी के तरफ से बयान आया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.



लेकिन गोवा के 4 बार सीएम रहे मनोहर पर्रिकर के चाहने वालों की कमी नहीं थी। नेताओं से लेकर आम जनता तक उन्हें प्यार करती थी। लोगों संग कहीं भी खड़े होकर चाय पीना, स्कूटर पर घूमना, बेहद सादे कपड़े पहनाना और तामझाम से परे रहना, उनका यह अंदाज लोगों को बहुत लुभाता था।


अमेरिका से सितंबर में इलाज कराकर भारत लौटे थे पर्रिकर...
मनोहर पर्रिकर सितंबर में अमेरिका से इलाज कराकर भारत लौटे थे। वहां एक हफ्ते तक उनका इलाज चला था। इससे पहले एक बार और इलाज के लिए तीन महीने तक उन्हें अमेरिका में रहना पड़ा था। अमेरिका से लौटने के बाद पिछले साल अक्टूबर में एक बार फिर उनकी तबीयत खराब हुई थी। तब उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। एक महीने एम्स में भर्ती रहने के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए गोवा ले जाया गया था।



सोमवार को मनोहर पर्रिकर की अंतिम यात्रा का कार्यक्रम...

शुरुआती तौर पर मिली जानकारी के अनुसार 18 मार्च 2019 (सोमवार) को मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि, शव यात्रा और अंतिम संस्कार का कार्यक्रम इस प्रकार है।


9:30 AM से 10:30 AM: मनोहर पर्रिकर के पार्थिव शरीर को भारतीय जनता पार्टी के मुख्य कार्यालय पणजी में रखा जाएगा।


सुबह 10:30 बजे: मनोहर पर्रिकर के पार्थिव शरीर को कला अकादमी, पणजी में ले जाया जाएगा।


सुबह 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक: जनता मनोहर पर्रिकर जी को अंतिम श्रद्धांजलि देगी।


04:00 PM: मीरामार के लिए शव यात्रा रवाना होगी।


04:30 PM: शव यात्रा मीरामार पहुंचेगी।


05:00 PM: मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।


केंद्र ने की राष्ट्रीय शोक की घोषणा, झुका रहेगा तिरंगा...


केंद्र सरकार ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद 18 मार्च, सोमवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। राष्ट्रीय राजधानी, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों में राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा। गोवा में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। 18 मार्च सोमवार को सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया, "मनोहर पर्रिकर एक अद्वितीय नेता थे. एक सच्चे देशभक्त और असाधारण प्रशासक, वह सभी की प्रशंसा करते थे. राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को पीढ़ियों द्वारा याद किया जाएगा. उनके निधन से गहरा दुख हुआ. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना।




ट्वीट...


पूर्व राष्ट्पति प्रणब मुखर्जी ने कहा मनोहर पर्रिकर के निधन पर गहरा दु: ख हुआ। उन्होंने अपनी बीमारी के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी और मुझे हमेशा उम्मीद थी कि वह इसे हरा देंगे। उनके बिगड़ते स्वास्थ्य के बावजूद, उन्होंने राष्ट्र को सबसे पहले रखा और अपनी अंतिम सांस तक इसके लिए काम किया। उनको शांति मिले। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं।


पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगोड़ा ने अपनी ट्वीट में लिखा, 'मनोहर पर्रिकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ। भगवान उनके परिवार को शक्ति दे।'मनोहर पर्रिकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ। भगवान उनके परिवार को शक्ति दे।


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मनोहर पर्रिकर जी का निधन बेहद दुखद और दर्दनाक घटना है। उसके रूप में देश ने एक सच्चे देशभक्त को खो दिया है, जिसने निस्वार्थ रूप से अपना पूरा जीवन देश और विचारधारा को समर्पित कर दिया है। पर्रिकर जी की अपने लोगों और कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता अनुकरणीय थी।


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा,बीजेपी को मनोहर पर्रिकर जी के निधन से भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।एक पार्टी सदस्य होने के अलावा,वह मेरे बहुत करीबी दोस्त थे।वह आज मेरे साथ नहीं हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से इससे बहुत पीड़ित हूं।मैं तुरंत गोवा के लिए रवाना हो रहा हूं।


केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा, 'मनोहर पर्रिकर हमेशा अपनी ईमानदारी और सादगी के लिए याद रहेंगे।


केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मनोहर पर्रिकर जी, गोवा के मुख्यमंत्री के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। वह हमेशा अपने सार्वजनिक जीवन में उदाहरण के लिए नेतृत्व करते थे और जनता से प्यार करते थे। वह हम सभी से छूट जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। ओम शांति।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया देश के एक कर्मठ कर्मयोगी के असमय जाने से मन व्यथित है । प्रशासनिक कार्यों में कड़क, व्यवहार में सौम्य और मृदुभाषी मनोहर पर्रिकर जी का निधन देश की अपूरणीय क्षति है।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें 'गोवा का चहेता बताया.उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी लोग मनोहर पर्रिकर का मान-सम्मान करते थे और बड़े साहस से वह एक साल तक बीमारी से लड़ते रहे. राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, 'गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन की सूचना से मैं बहुत दुखी हूं. वह एक साल तक पूरे साहस से अपनी बीमारी से लड़ते रहे. दलगत राजनीति से इतर सभी उनका मान-सम्मान करते थे और वह गोवा के सबसे लोकप्रिय बेटों में से एक थे. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजन के साथ है।


प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'मेरी संवेदनाएं मनोहर पर्रिकर के परिवार के साथ हैं. मैं उनसे एक ही बार मिली हूं, जब वे दो साल पहले बहुत ही शालीनता के साथ मेरी मां से मिलने अस्पताल आए थे,उनकी आत्मा को शांति मिले।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, 'गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन से शोकाकुल हूं. मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिजन के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।


मल्लिकार्जुन खड़गे,वह (गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर) एक अच्छे इंसान थे। उनके निधन से राजनीति में बहुत बड़ा अंतर आ गया; हमने एक अच्छा राजनीतिज्ञ खो दिया है। उनके निधन से हमें अपार दुःख हुआ है। मैं अपना दुख व्यक्त करता हूं और मैं अपनी पार्टी और अपनी ओर से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।


आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री # मनोहरप्रीकर के असामयिक निधन पर गहरा शोक। उनकी आत्मा को शांति मिले। भगवान इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को शक्ति और समर्थन दे।


कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन की सूचना से बहुत दुखी हूं. उनका स्वभाव मित्रवत था और सभी उनका सम्मान करते थे. मेरी संवेदनाएं उनके परिजन और मित्रों के साथ है।


गोवा सरकार की ओर सीएम पर्रिकर के निधन को लेकर नोटिफिकेशन (अधिसूचना) जारी की गई है...