शनिवार, 30 मार्च 2019

रेरा अध्ययन के लिए असम का प्रतिनिधि-मंडल प्रदेश प्रवास पर...

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश


        असम से नगरीय विभाग का प्रतिनिधि-मण्डल मध्यप्रदेश में रेरा एक्ट के क्रियान्वयन का अध्ययन करने प्रदेश प्रवास पर आया है। प्रतिनिधि-मण्डल का नेतृत्व, असम के नगरीय विभाग के अपर मुख्य सचिवश्री पाल बरुआ कर रहे हैं। प्रतिनिधि-मण्डल भ्रमण के दौरान, इंदौर पहुँचकर रेरा के सर्किट कोर्ट की कार्य-प्रणाली को देखेगा। साथ ही भोपाल में म.प्र. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा अध्यक्ष श्री अन्टोनी डिसा तथा रेरा पदाधिकारियों से असम में रेरा एक्ट के बेहतर क्रियान्वयन पर भी चर्चा करेगा।


मध्यप्रदेश के रेरा-प्राधिकरण ने अभी तक कुल 1713 शिकायतों में आदेश किये हैं, वहीं 2138 प्रोजेक्ट का पंजीयन रेरा में किया जा चुका है। बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए अन्य राज्य से विशेषज्ञ प्राधिकरण की कार्य-शैली को देखने आते रहे हैं।


मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र रेरा एक्ट के क्रियान्वयन में प्रारम्भ से ही अग्रणी बने हुए हैं। जबकि असम सहित 13 राज्यों में अभी तक स्थायी प्राधिकरण की स्थापना नहीं हो पाई है।