रविवार, 28 अप्रैल 2019

20 रूपये का ये नया नोट अब क्या गुल खिलाएगा…

आशुतोष ममगाई  : देहरादून उत्तराखंड 



                      रिजर्व बैंक अभी तक 10, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी कर चुका है और अब 20 रुपए का नोट जारी करने जा रहा है। जल्द ही आपको 20 रुपए का नया नोट देखने को मिलेगा। 26 अप्रैल को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नए नोट के रंग-रूप और खासियतों को खास तौर पर बताया गया है। नोट पर गवर्नर शक्तिकांत दास के दस्तखत होंगे और साथ ही नोट के पीछे एलोरा की गुफाओं की तस्वीर रहेगी। नया नोट महात्मा गांधी सीरीज का ही होगा तथा नोट का रंग में हल्का पीलापन और हरापन होगा । इस नोट के साथ-साथ 20 रुपए के पुराने नोट भी चलते रहेंगे।


क्या-क्या नया होगा 20 के नये नोठ में –
1-गारंटी क्लॉज, गवर्नर के दस्तखत और आरबीआई का लोगो गांधीजी की तस्वीर के दाहिनी तरफ लिखा होगा।
2-नोट के नंबर का आकार बाएं से दाहिनी ओर बड़ा होता जाएगा।
3-महात्मा गांधी के तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप 20 वाटरमार्क डिजाइन से भी बनाए गए हैं. रोशनी में देखने पर ये नोट के अंदर दिखाई देंगे।
4-नोट के पिछले भाग पर बाईं ओर साल (2019) दिखाई देगा।
5-इस हिस्से में स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन दर्ज रहेगा।
6-भाषा की पट्टी रहेगी. जिसमें देश की अलग-अलग भाषाओं में 20 रुपए लिखा रहेगा ।
7-नोट पर एलोरा की गुफाओं की तस्वीर बनाई गई है।
8-नोट 63 मिलीमीटर चैड़ा और 129 मिलीमीटर लंबा होगा।



8 नवंबर, 2016 को मोदी जी के द्वारा की गई नोटबंदी के बाद ये सातवीं नई करेंसी है। इन नए नोटों की डिजाइन और साइज पहले से चलन में मौजूद नोटों से अलग है। माना जा रहा है कि 20 रुपए का नया नोट पुराने से करीब 20 फीसदी छोटा होगा। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च, 2016 तक भारत में 20 रुपए के 492 करोड़ नोट चलन में थे. मार्च 2018 में इनकी संख्या बढ़कर 1000 करोड़ हो गई थी. मार्च 2018 के अंत तक भारत के कुल नोटों में 20 रुपए के नोट 9.8 फीसदी थे। नए नोट में पुराने 20 रुपए के नोट के मुकाबले सुरक्षा के बेहतर फीचर्स होंगे।