सोमवार, 29 अप्रैल 2019

आखिरकार इंसानियत दिखाने वाले सामने आ ही गए…

प्रजा दत्त डबराल : उत्तराखंड 



              सतपुली में एक बिन मां बाप की लड़की ऐसी भी है । जिसे अपने हक के लिए खानी पड़ रही थी दर-दर की ठोकरें। जनपद पौड़ी गढ़वाल कल्जीखाल विकासखंड के गाँव नौली बेटी रुचि रावत पुत्री मदन सिंह रावत के सिर से बचपन में ही मां बाप का सहारा छिन गया था।


रुचि जो कि अपनी नानी के साथ रहती है उसकी शादी 23 अप्रैल को होनी तय हो चुकी थी, जिसके लिए उसे आर्थिक सहायता की जरूरत थी, लेकिन उसे किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं मिल पा रही थी। रुचि समाज कल्याण विभाग ,मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी , विधायक मुकेश कोहली, सहित पत्र व शादी कार्ड के माध्यम से मीडिया के सामने मुख्यमंत्री उत्तराखंड से भी गुहार लगा चुकी थी परंतु मदद के नाम पर केवल आस्वासन ही मिला। रुचि ने जिलाधिकारी पौड़ी से भी कई बार पत्राचार के माध्यम से गुहार लगाई जिसके बाद जिला अधिकारी ऑफिस के द्वारा समाज कल्याण विभाग को सूचित किया गया परन्तु उनका कहना था कि ये योजना आरक्षण वाले वर्ग के लिए है सामान्य के लिए नही।


इसके बाद उसकी पहल के लिए भरतीय नारी शक्ति जिला पौड़ी की टीम लीडर अनिता रावत और चैन्दकोट युवा संघठन समाजसेवी अध्यक्ष विकास पांथरी ने शुरूआत की। अनिता रावत के द्वारा भारतीय नारीशक्ति टीम की राष्ट्रीय अध्यक्षा व पूर्व राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गुसाईं को सूचना दी गई और वहीं विकास पांथरी ने भी अपने संगठन से वार्ता की।


इसके बाद इस पर अपनी ओर से पहल करते हुए रुचि की सहायता के लिए भगवान सिंह मीडिया रिपोर्ट, ज्ञानदीप चैधरी समाजसेवी पौड़ी, रुड़की, ऋषिकेश आदि स्थानों से लोगों ने आर्थिक मदद की और रुचि के गांव जाकर उसकी शादी में शिरकत कर उसका साथ दिया। इस मौके पर भरतीय नारी शक्ति टीम की जिला पौड़ी की टीम लीडर अनिता ने कहा कि संगठन उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता है जिन्होंने हमारी इस मुहिम में साथ दिया और संगठन आगे भी इसी प्रकार की सहायता के लिये हमेशा तैयार रहेगा।



चैंदकोट युवा संघठन समाजसेवी अध्यक्ष विकास पांथरी ने बताया कि उनके संघठन के लोगो के साथ उनके गांव पहुचे और अपनी तरफ से इस लड़की को अपने स्तर पर जितना हो सका यथा संभव मदत की जिसमे इनकी तरफ से 12000 रुपये और दुल्हन को कुछ कपडे दिए गए जिसमे विकास पांथरी दीपक पांथरी मुकेश पांथरी योगेश पांथरी नबीन बिजल्वाण अरविंद निराला सुरजीत गौरव रमेश बिक्की सजवाण सुनील राणा सुबोध बमोला दीपक आदि शमिल थे।