मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

अमित शाह द्वारा उत्तरप्रदेश के चित्रकूट, प्रतापगढ़, मछलीशहर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया...

संवाददाता : लख़नऊ उत्तर प्रदेश 



                     भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज उत्तरप्रदेश के चित्रकूट, प्रतापगढ़, मछली शहर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में कहीं भी जाइये मोदी सरकार के विकास कार्यों की चर्चा है. देश में पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण जहां भी मैं गया, सब जगह मोदी-मोदी की आवाज सुनाई देती है.


इससे तय होता है कि देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सपा-बसपा के शासन पर कहा कि यूपी में सपा-बसपा के गुंडे यहां के गरीबों की जमीन कब्जा लेते थे. हमारी सरकार ने जबसे गुंडा विरोधी स्कॉर्ड बनाया है तब से ये गरीबों की जमीन को हाथ लगाने की हिम्मत नहीं करते. सपा-बसपा की सरकारों में गुंडे यूपी के लोगों को परेशान करते थे. पुलिस वाले गुंडों से डरते थे. योगी जी की सरकार ने गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा किया है. पहले गुंडों के कारण लोगों को पलायन करना पड़ता था, आज पलायन करने वाले पलायन कर गये हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार अपने कार्यकाल में ऐसी 133 योजनाएं लाई है, जो गरीबों और उत्तर प्रदेश के कल्याण के लिए हैं. सपा-बसपा वाले कभी ऐसी योजनाएं नहीं ला सकते हैं.


शाह ने उत्तरप्रदेश के विकास पर कहा कि 13वें वित्त आयोग में केंद्र की कांग्रेस सरकार ने 3 लाख 30 हजार करोड़ रुपए उत्तरप्रदेश को दिए थे. जबकि मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत 10 लाख 27 हजार 323 करोड़ रुपए यूपी के विकास के लिए दिया है. भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमने अपना संकल्प पत्र देश के सामने रखा है और ये मात्र घोषणा पत्र नहीं है अपितु देश को महान बनाने का दस्तावेज है इसमें देश के सभी किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, छोटे तथा खेतिहर किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन की योजना, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना, धारा 370, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज या परास्नातक मेडिकल कॉलेज की स्थापना, 40 लाख रुपये तक का टर्न ऑवर जिन व्यापारियों का है उन्हें जीएसटी से मुक्ति दी जाएगी, 7 लाख से कम टर्न ऑवर वाले सभी व्यापारियों को इनकम टैक्स से मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण प्रावधान हैं.


अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने सबसे बड़ा काम किया है देश को सुरक्षित करने का. जब पुलवामा में हमारे 40 जवान शहीद हुए थे और उसके बाद जब वायुसेना द्वारा एयरस्ट्राइक किया गया तो पूरे देश में उत्साह का माहौल था. लेकिन तब 2 जगह मातम मनाया जा रहा था. एक तो पाकिस्तान में और दूसरा सपा-बसपा और कांग्रेस पार्टी के खेमे में. आतंकवादी पाकिस्तान के मरे लेकिन बुआ भतीजे और राहुल बाबा के कार्यालय में मातम पसर गया. मुझे पता नहीं चलता इन्हें इतना दुःख क्यों हुआ? इनके चेहरे क्यों लटक गए? वो आतंकी इनके चचेरे-ममेरे भाई लगते थे क्या? राहुल गाँधी के गुरु सैम पित्रोदा कहते हैं कि आतंकवादियों से बात करो. श्री अमित शाह ने कांग्रेस, बसपा-सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल बाबा और बुआ-भतीजा आप आतंकवादियों के साथ इलू-इलू करो. लेकिन ये मोदी सरकार है, अगर पाकिस्तान की तरफ से गोली आएगी तो इधर से गोला जाएगा. हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे.


उन्होंने कहा कि भाजपा कोई आतंकवादी संगठनों से बातचीत नहीं करने वाली है. इस देश की सुरक्षा के साथ कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. भारत मां की सुरक्षा हमारा सर्वप्रथम दायित्व है. श्री शाह ने कहा कि उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि जम्मू कश्मीर का अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए. कुछ दिन पहले उनके एक नेता ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे. इन सब बातों पर कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी है, बुआ-भतीजा ने भी चुप्पी साध रखी है. ये लोग स्पष्ट करें की क्या वो इन बयानों पर उमर अब्दुल्ला के साथ हैं? भारतीय जनता पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के साथी कश्मीर को भारत से अलग करने की बात करते हैं. लेकिन कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता. कश्मीर हिंदुस्तान का है और रहेगा. भाजपा अध्यक्ष ने उत्तरप्रदेश की जनता से आह्वान किया कि फिर एक बार मोदी सरकार बनाइये और देश और राज्य का विकास सुनिश्चित करिए.