शनिवार, 27 अप्रैल 2019

मोदी के नेतृत्व में देश एकजुट : निशंक

आशुतोष ममगाई  : देहरादून उत्तराखंड 



                     केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा जिले भर में विजय संकल्प सभायें आयोजित कर रही है। हरिद्वार लोकसभा की धरमपुर विधानसभा देहरादून के कारगी क्षेत्र में विजय संकल्प सभा आयोजित की जिसकी अध्यक्षता पूर्व महापौर धरमपुर विधायक विनोद चमोली ने की।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रªीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने बताया कि इन विजय संकल्प सभाओं के माध्यम से बीजेपी अपने पांच वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का लेखा-जोखा देगी। वहीं कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों द्वारा देश के सुरक्षा बलों के शौर्य-पराक्रम का अपमान करने की होड़ पर देश की जनता को आगाह करेगी। इसी तरह पार्टी ने उत्तराखंड में होने वाले चुनाव के लिए कई रैलियां आयोजित करने की योजना बनाई है जिसपर अमल करना आरंभ हो चुका है।


प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कांग्रेस को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए देश सर्वोपरि है और कांग्रेस के लिए पार्टी और परिवार। कांग्रेस के कार्यकाल में जब आतंकी हमले हुए तो सेना ने बदला लेने की अनुमति मांगी, लेकिन कांग्रेस सरकार निंदा करने तक सीमित रही। जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां किसानों के साथ ऋण माफी को लेकर कांग्रेस ने धोखाधड़ी की जा रही है। अब 72 हजार रुपये सालान देने की बात कहकर जनता को भ्रमित करने का काम रही है।


इस अवसर पर अति विशिष्ठ अतिथि रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हमारी सरकार ने 5 साल के कार्यकाल में ऐतिहासिक काम किए हैं। हरिद्वार लोकसभा में 5 साल में विकास के जितने कार्य हुये हैं वह 50 साल के बराबर हैं। देश को आगे बढ़ाना है तो नरेंद्र मोदी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब भी देश में राज किया भ्रष्टाचार, मंहगाई और बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है। केंद्रीय मंत्री गहलोत ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। कहा कि सरकार ने पांच साल में कई ऐतिहासिक योजनाएं लागू की है। प्रधानमंत्री जनधन, प्रधान आवास, उज्जवला, मुद्रा, कौशल विकास समेत कई योजनाएं गिनाईं। देश की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से मुंहतोड़ जवाब दिया गया। कांग्रेस ने पहले एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए, लेकिन अब स्वीकार कर रही है कि नरेंद्र मोदी ने चुनाव जीतने के लिए स्ट्राइक करवाई है।


विजय संकल्प सभा में उपस्तिथ कार्यकर्ताओं को डा. निशंक ने कहा कि विकास का प्रकाश समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सुनिश्चित तरीके से पहुंचाते हुए देश चतुर्दिक विकास पथ पर अग्रसर है, जनता भी पूर्ण उत्साह के साथ मोदी सरकार को पुनः बहुमत के साथ विजयी बना रही है।


इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व मेयर व धरमपुर के विधायक विनोद चमोली के साथ श्रीमती विनोद उनियाल, शदाब शम्स, विनोद रांगड, सुभाष बडथवाल के अलावा क्षेत्र के समस्त पार्षद, मंडल अध्यक्ष, बूथ प्रभारी सहित धरमपुर विधानसभा के समस्त कार्याधिकारी एवं सैंकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।