शुक्रवार, 24 मई 2019

20 हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल,भाजपा मुख्यालय पर जीत के जश्न की पूरी तैयारी...

सुरेश चौरसिया : नई दिल्ली


               भारतीय रानजीति के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि कोई गैर-कांग्रेसी दल बहुमत के साथ फिर से सत्ता में वापसी करने जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में लगातार तीन बार तो वहीं इंदिरा गांधी ने लगातार दो बार कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिलवाकर सरकार बनाई थी। इस तरह मोदी ने इंदिरा गांधी की बराबरी कर ली है।

 


 

लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों में बीजेपी ने अपने दम पर 285 सीटों पर बढ़त बना ली है। वहीं बीजेपी के अगुआई वाली एनडीए रुझानों में 341 सीटों पर बढ़त हासिल कर चुकी है।

 

वहीं कांग्रेस ने एकबार फिर 2014 जैसा प्रदर्शन ही किया है। कांग्रेस 55 सीटों पर आगे चल रही है। उत्तर प्रदेश में भी भाजपा बेहतर प्रदर्शन कर रही है। यहां सपा-बसपा काफी पीछे जबकि राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार छत्तीसगढ़, दिल्ली में भी बीजेपी कांग्रेस से कहीं आगे है।

 

इस सब के बीच बीजेपी ने जीत के जश्न की तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह जल्द से जल्द बीजेपी हेडक्वॉर्टर पहुंचे। उम्मीद है कि जश्न में 20 हजार कार्यकर्ता पहुंचे सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा।

 

इसके साथ ही देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू भी कर दिया है। ढोल-नगाड़ों और लड्डू के साथ कार्यकर्ता जश्न के रंग में रंग चुके हैं। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता राज्यों में स्थित बीजेपी कार्यालयों में जुट रहे हैं। वहीं बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक भी आज शाम को बुलाई गई है। जिसमें पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

 

बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में 17 अप्रैल से 19 मई को हुए थे। चुनाव में कुल 67.11 प्रतिशत मतदान किया गया। मतदान खत्म होते ही तमाम न्यूज चैनलों के ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजीपी की भारी जीत की आशंकी जताई गई थी। वहीं बीजेपी ने भी एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलने की बात कही थी जो कि अब सच होता दिख रहा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी मोदी लहर के दम पर बीजेपी ने कांग्रेस को बुरी तरह हराया था। कांग्रेस विपक्ष की मुख्य पार्टी बनने लायक सीटें तक नहीं जीत सकी थी।