शुक्रवार, 24 मई 2019

अमेठी से राहुल ने स्वीकारी हार,स्मृति को दी जीत की बधाई...

संवाददाता : नई दिल्ली 


                  लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार प्रचंड मोदी लहर  पर सवार भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है। इसी के साथ ही राहुल गांधी को भी अमेठी से हार का मुंह देखना पड़ा। इसी हार के साथ अमेठी के जनादेश ने ये साबित कर दिया की अब अमेठी भी विकास चाहता हैं परिवारवाद नहीं।



सुबह से ही स्मृति ईरानी अमेठी पर अपनी बढ़त बनाए हुए थीं अब अप अंतिम रूझान में ये साफ हो गया की अमेठी के लाल को अमेठी की गोद ली हुई बेटी ने हरा दिया। राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस करके अमेठी में अपनी हार को स्वीकार कर दिया हैं और स्मृति ईरानी को अमेठी में जीत के लिए बधाई दी है।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में करारी हार के बाद कहा, मैं फैसले का सम्मान करता हूं और स्मृति ईरानी जी को बधाई देता हूं।


राहुल गांधी ने आगे कहा कि सच कहूं, तो आज यह चर्चा करने का दिन नहीं है कि मुझे क्या गलत लगता है क्योंकि भारत के लोगों ने स्पष्ट रूप से निर्णय लिया है कि नरेंद्र मोदी उनके प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और एक भारतीय के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूं।उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा चुनाव 2019 का मुख्य केंद्र बनी हुई थी। हर कोई ये जानना चाहता था कि 'साल 2019 में किसकी होगी अमेठी? राहुल गांधी की या स्मृति ईरानी की'। लेकिन आज आये जनादेश ने अमेठई स्मृति ईरानी के हवाले कर दिया, और राहुल गांधी अपना गढ़ नहीं बचा पाये।