बुधवार, 8 मई 2019

अनुसूचित जाति के युवक की हत्या के मामले में डीजीपी से मिले...

संदीप शर्मा : देहरादून उत्तराखंड 



                 टिहरी जिले के श्रीकोट गांव में अनुसूचित जाति वर्ग के युवक की हत्या के मामले को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा महानगर के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल व पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।


मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रवीन्द्र वाल्मीकि का कहना था कि आज जब अनुसूचित जाति, जनजाति समाज शिक्षित और उच्च शिक्षित होकर जात-पॉंत की बेढ़ियों से मुक्त होने के लिए संघर्ष कर रहा है तो वहीं आज भी संकीर्ण मानसिकता के कुछ लोग समाज में भेदभाव और छुआछूत का माहौल बनाकर आपसी वैमनस्य पैदा करने का षड़्यंत्र रच रहे हैं। गत दिनों भी उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के श्रीकोट गांव में ऐसा ही देखने को मिला जहां अनुसूचित जाति वर्ग के युवक जितेन्द्र दास को कुछ लोगों ने सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने उनके सामने कुर्सी पर बैठकर खाना खा लिया था। इस घटना के नौ दिन बाद जितेन्द्र दास की मृत्यु हो गई।


उन्होंने कहा कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए। साथ ही जो लोग इस घटना के दोषी हैं उन्हें बख्श्ज्ञा ना जाए और जो लोग निर्दोष हैं उन्हें बेवजह परेशान ना किया जाए। ज्ञापन देने वालों में हरीश सिसौदिया, पूर्व पार्षद तृप्ता जाटव, रविशंकर, विनोद कुमार, पार्षद विशाल कुमार, आशीष छाछर आदि शामिल थे।