मंगलवार, 28 मई 2019

डीआरडीओ ने आकाश एमके -1एस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया...

संवाददाता : नई दिल्ली 


                  रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 25 और 27 मई, 2019 को आईटीआर, चांदीपुर, ओडिशा से आकाश- एमके-1एस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। आकाश- एमके -1 मौजूदा आकाश मिसाइल का एक उन्नत संस्करण है जो स्वदेशी तकनीक से लैस है।



आकाश- एमके -1 एक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है जो हवाई लक्ष्यों पर सटीक निशाना लगा सकती है। आकाश हथियार प्रणाली में कमांड संचालन और सक्रिय टर्मिनल संचालन दोनों का संयोजन है। मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा कर लिया गया है।