शुक्रवार, 31 मई 2019

गुजरात में भीषण आग सें 20 बच्चों की मौत, देहरादून में फायर कर्मी रहे सतर्क : एस. के. राणा

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


             सूरत (गुजरात) में कोचिंग सेन्टर के अन्दर लगी भीशण आग में 20 बच्चों की मौत हो गई थी, वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक, के आदेशनुसार मुख्य अग्निशमन  अधिकारी देहरादून एस. के. राणा एवं प्रभारी/अग्निषमन अधिकारी सेलाकुई पवन कुमार षर्मा, अग्निषमन अधिकारी मसूरी बृजमोहन नौटियाल, अग्निषमन अधिकारी ऋशिकेष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिटों द्वारा देहरादून नगर/ग्रामीण क्षेत्र में स्थित व्यवसायिक भवन/कोचिंग सेन्टर/औद्योगिक इकाई का अग्निषमन व्यवस्था के दृश्टिगत निरीक्षण कर अग्निषमन व्यवस्थाओं के अभाव में द्रोणा गर्ल्स हॉस्टल सेलाकुईं, स्काई होम गर्ल्स हॉस्टल सेलाकुई, दिव्या कुंज हॉस्टल सेलाकुई, हरिकृश्णा गेस्ट हाउस मसूरी, सुमन होम स्टे मसूरी, विदिषा होम स्टे मसूरी, ग्रीन हिल्स होम स्टे मसूरी, कोठारी गेस्ट हाउस मसूरी, चाणक्य इन्सटीट्यूट डोईवाला, द्रोण कम्पयूटर सेन्टर डोईवाला, सन रोज स्पीक इंगलिष डोईवाला, दून घाटी कॉलेज डोईवाला, मिषन कोचिंग सेन्टर डोईवाला, अरुण जायसवाल (स्वीट षॉप) डोईवाला, विंग्स इंगलिष स्पीकिंग डोईवाला, हिल्ट्रान कम्पयूटर्स एकेडमी डोईवाला, जनपद देहरादून के स्वामी/प्रबन्धकों को नोटिस दिया गया, तथा तत्काल अग्नि सुरक्षा एवं जीवरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु निर्देषित किया गया।