शनिवार, 25 मई 2019

पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम से हटाया चौकीदार...

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश


         लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड कामयाबी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ट्विटर पर अपने नाम के आगे से चौकीदार हटा दिया है. उनके अलावा केंद्रियों मंत्रियों, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने नाम के आगे लगा चौकीदार हटा दिया है.



पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि चौकीदार शब्द मेरे ट्विटर से हट रहा है लेकिन यह मेरे भीतर बसा हुआ है. उन्होंने सभी लोगों से भी ऐसा ही करने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा है कि अब समय आ गया है कि चौकीदार शब्द की भावना को अगले स्तर पर ले जाया जाए. इस भावना को हर पल जिंदा रखें और भारत के विकास के लिए काम करते रहें.


एक अन्य ट्वीट में नरेंद्र मोदी ने कहा, देश के लोग चौकीदार बन गए और उन्होंने देश की महान सेवा की. 'चौकीदार' जातिवाद, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार से भारत के रक्षकों का एक प्रतीक बन गया है