मंगलवार, 4 जून 2019

'' पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है ":तुशिता तरुण जैन

प्रजा दत्त डबराल : नई दिल्ली


          कहा जाता है इस संसार में कोई भी जन्म से न ही प्रतिभावान,गुणवान और न ही बुद्धिमान होता है,मनुष्य कड़ी मेहनत और अपनी सच्ची लगन से किए गये अपने कार्यो को इतना अधिक ऊंचा कर लेता है कि, समाज में उसे और उसके काम को मान-सम्मान और ख्याति तो मिलती ही है, साथ ही वो दूसरे लोगों के लिए प्रेरक भी बन जाते हैं। ऐसी ही शख्यितों में एक नाम सामने उभरकर आता है ग्वालियर की मॉडल तुशिता तरुण जैन का, जिन्होंने लोगों को यह विश्वास दिलाया है कि सच्ची लगन और कठोर परिश्रम ही सफलता की कूंजी है। सफलता की इबादत की कहानी  कुछ लोग अपने मेहनत,अपने बल और अपने दम पर लिखते हैं।



वह कहती हैं '' पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है " । आज वह एक सफल मॉडल के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं।


प्रजा टुडे के संवादाता से बातचीत करते हुए तुशिता तरुण जैन ने बताया कि ,वह मॉडल के साथ-साथ, मिस ग्वालियर भी रह चुकी है ,ग्वालियर की तुषिता जैन, जो कि शादी के बाद अब दिल्ली में रहती है , जिनका चयन  हौट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड में हो गया है, इस कांटेस्ट के लिए पूरे देश से 15000 लड़कियां चुनी गई थी,उसमें से 172 लड़कियों का चयन किया गया।



तुषिता बताती है कि उनका ऑडिशन 3 मार्च को दिल्ली में हुआ था और उसमें चार राउंड के बाद उनका सिलेक्शन हुआ,अभी 3 दिन के लिए नमेंट प्रोग्राम आगरा में था ,जिसमें ताजमहल में फोटोशूट और कई सेशन रखे गए थे ,अब इस कांटेस्ट  का फाइनल एंड ग्रुमिंग क्लासेस दुनिया में सबसे सुंदर देश ग्रीस यूरोप में होगा उसके लिए सभी 172 लड़कियों को 10 अक्टूबर को ग्रीस जाना है ।


तुषिता तरुण जैन बताती है कि पहले वह मिस ग्वालियर रह चुकी हैं ,मिस्टर एंड मिसिज एमपी में बेस्ट डांस एंड बेस्ट कैटवॉक भी जीत चुकी है ,आपको बता दे की वह कई मैगजीनो में कवर पेज मॉडल भी आई है।


मिलनसार हंसमुख स्वभाव की तुषिता बताती हैं,की अपनी मेहनत और अपने परिवार का खास तौर से अपनी पति तरुण जैन का विशेष योगदान मानती है। वह मानती है की किसी भी क्षेत्र में फैमिली के स्पोट के बिना सफल होना संभव नहीं होता और मेरी फैमिली नें मुझे पूरा सपोर्ट किया है।


प्रजा टुडे के ओर से उनको बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बेस्ट विशेज...