मंगलवार, 30 जुलाई 2019

केदारनाथ धाम में ई-रिक्शा चलाने की तैयारी शुरू...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


       केदारनाथ धाम में वैष्णो देवी की तर्ज पर ई-रिक्शा या गोल्फ कार्ट चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। फिलहाल इसके लिए ट्रायल की कवायद जारी है। ट्रायल की रिपोर्ट पक्ष में आने के बाद ई-रिक्शा चलाने को हरी झंडी दिखाई जाएगी।



डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि रुद्रा प्वाइंट से केदारनाथ मंदिर के पास तक ई-रिक्शा चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट से बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को काफी आराम मिलेगा। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए)के ईई प्रवीन कर्नवाल ने बताया-रुद्रा प्वाइंट से मंदिर के पास तक ई-रिक्शा के लिए लोनिवि के साथ दो किलोमीटर का 12 फीट चौड़ा रास्ता बनाया जा रहा है।


मार्ग को सीसी करते हुए टायल लगाई जाएंगी। एआरटीओ मोहित कोठारी ने बताया कि सड़क बनने के बाद सितंबर में ई-रिक्शा का ट्रायल करेंगे।