मंगलवार, 30 जुलाई 2019

पहली एशियाई योगासन खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारतीय टीम रवाना...

सुरेश चौरसिया @ नोएडा


            कुछ वर्षों से योग के प्रति भारत ही नहीं अपितु पुरे विश्व में जागरूकता फैलने लगी है, क्योंकि योग से तन और मन दोनों ही स्वस्थ होते है और स्वस्थ मन शरीर के कई विकारों को दूर करता है। इसीलिए ग्लोबल योग अलायन्स के संस्थापक डॉ. गोपाल अपने छात्रों के साथ ढाका में होने वाली पहली एशियाई योगासन खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है। भारतीय योग टीम ढाका के लिए मारवाह स्टूडियो से रवाना हो चुकी है। यह प्रतियोगिता 26 व 27 जुलाई को होनी है इसमें आठ राष्ट्र बांग्लादेश, भारत, हांगकांग, भूटान, ईरान, इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड भाग लेंगे।




डॉ. गोपाल ने कहा की इस प्रतियोगिता में छात्रों द्धारा विभिन्न आसन व योग मुद्राएं की जाएंगी और मुझे लगता है हम इसमें बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे और इस तरह की प्रतियोगिता से छात्रों का रुझान योग के प्रति बढ़ेगा।