शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

थम नहीं रहा है नशे का कारोबार...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


             पुलिस नशे के कारोबार पर जितना भी अंकुश लगाने के दावे कर ले किन्तु राजधानी में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ समय से कांवली रोड क्षेत्र में कुछ कैमिस्टांं की दुकान पर प्रतिबंधित गोलियों और इजैक्शनों की अवैध रूप से बिक्री की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी।



आज दोपहर भी इसी तरह की सूचना पुलिस को मिली जिस पर जैसे ही लक्ष्मण चौक चौकी पुलिस सक्रिय हुई तो बताया जा रहा है कि कुछ कैमिस्टों ने आनन-फानन में गोलियों और इजैक्शनों को ठिकाने लगा दिया। सवाल यह उठ रहा है कि मेडिकल स्टोर पर पिछले काफी समय से नशे का यह सामान खुलेआम बेचा जा रहा है लेकिन पुलिस इस ओर कोई कार्रवाई क्यों नहीं करती है।


इससे युवाओं का भविष्य नशे के दल-दल में जा रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश की राजधानी देहरादून में नशे का कारोबार पूरी तरह से अपनी जड़े जमा चुका है। शहर के सभी इलाको मे धड़ल्ले से नशे का करोबार चल रहा है। पुलिस की कार्यवाही पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। क्योंकि कार्यवाही के बाद भी नशे का सामान बेचने वाले अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है।