बुधवार, 21 अगस्त 2019

370 को निरस्त करके,कश्मीरी नेताओं और दिल्ली में बैठे स्वार्थी शक्तियों को करारा जवाब : वी एस नेगी

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      सुंदर कश्मीर को आतंकवाद का पर्याय मात्र बना कर छोड़ देने वाली शक्तियों को करारा जवाब भारत सरकार ने 370 को निरस्त करके दिया है। मानो या ना मानो कश्मीर धरती पर सबसे सुंदर जगह है जिसे चंद कश्मीरी नेताओं और दिल्ली में बैठे स्वार्थी लोगों ने अपनी राजनीति के लिए आतंकवाद की भेंट चढ़ा दिया। पिछले 75 वर्षों में नीतियों के कारण लाखों मासूम लोगों और सैनिकों की बलि चढ़ गई।



शहीद भगत सिंह कॉलेज (सांध्य) के असिस्टेंट प्रोफेसर वी.एस.नेगी ने हमारे संवाददाता को बताया की ,370 जम्मू कश्मीर में भारत के संविधान को लागू करने के लिए उठाए गए कई कदमों में से एक है और इसे 1954 में उठाया गया ,एक कदम था ना की इसे भारत से अलग करने के लिए बनाया कानून। पिछले 65 वर्षों में सरकारो ने जम्मू कश्मीर को भारत में विशेष दर्जा देने के लिए कई क़ानून लागू किए थे।  अब भारत सरकार ने  भारत का संविधान ही वहां पूर्ण रूप से लागू कर दिया है और तमाम विरोधाभास और प्रशासनिक टकराव समाप्त कर दिया।।