मंगलवार, 13 अगस्त 2019

आतिफ असलम का ट्वीट ही बना उनकी जान का दुश्मन…

संवाददाता: जम्मू-कश्मीर

      भारतीय संसद ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया है। राज्य को दो केंद्र-शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया है। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भारतीय संसद के इस फैसले पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ओर से कई बयान आ रहे हैं। पाकिस्तानी भारत के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं।

आतिफ असलम जो कि एक पाकिस्तानी सिंगर हैं, हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमें कश्मीर का जिक्र था। आतिफ के इस ट्वीट पर बहुत सारे यूजर्स ने नाराजगी जताई है। आतिफ ने अपनी पोस्ट में लिखा-“आपके साथ कुछ बड़ा शेयर करते हुए खुशी हो रही है। इंशाअल्लाह, मैं जल्द ही अपनी जिंदगी के सबसे जरूरी सफर पर निकलने वाला हूं।


हज पर जाने से पहले मैं सभी से माफी मांगता हूं, चाहे वो मेरे फैन्स हों, परिवार हो या दोस्त हों, अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो माफ कर दें, कृपया दुआओं में मुझे याद रखें। इसीके साथ ही मैं कश्मीरियों के साथ हो रही हिंसा और उत्पीड़न की भी निंदा करता हूं। अल्लाह कश्मीर और पूरी दुनिया के मासूमों की रक्षा करे।”

फिर क्या था. लोगों ने आतिफ असलम की निंदा करनी षुरू कर दी। एक यूजर ने ट्वीट किया-कृपया किसी प्रोपेगेंडा में न पड़ें, कश्मीरियों के बेहतर भविष्य के लिए एक अच्छा निर्णय लिया गया है। वे भारतीय हैं, उनकी रक्षा की जाएगीं। उन्हें कश्मीर खोने के लिए रोने दो (भूमि और संसाधनों के रूप में, वे कश्मीरियों की परवाह नहीं करते हैं) कश्मीर को भुगतना पड़ा है।”

एक और यूजर ने लिखा-एक धार्मिक यात्रा (हज) पर जाते समय ऐसा राजनीतिक बयान देना दुखद है। अब तुम्हें हिंदी फिल्मों में लंबे समय तक काम मिलने में परेशानी होगी। कश्मीर पर किए गए आपके ट्वीट से मैं पूरी तरह असहमत हूं, पहली बार मोदी ने कश्मरियों के लिए अच्छा किया है।

मैं आपका फैन हूं, कृपया इस तरह की राजनीति में न पड़ें। राजनीति के चक्कर में न पड़ें। कश्मीर भारत में सुरक्षित हैं और वे इंडिया को प्यार करते हैं। ये ट्वीट पुलवामा हमले के बाद क्यों नहीं आया उस समय जवान शहीद हुए।”


“मुझे तो लगता है कि आप बलूचिस्तान लिखना चाहते थे, लेकिन वर्तनी आपके स्तर से बहुत कम है इसलिए आपने गूगल किया पता करने के लिए कि क्या चल रहा है। इन दिनों आपकी करंसी की कीमत क्या है? मुद्रास्फीति की दर क्या है ? क्या अब भी आप भारत में काम तलाश रहे हैं।”


आतिफ असलम ने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाए हैं। भारत में उनकी लंबी-चैड़ी फैन फॉलोइंग है। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार की बात उठी थी। तब टी सीरीज ने आतिफ असलम के गानों को अनलिस्ट कर दिया था। सलमान खान ने भी अपनी फिल्म 'नोटबुक' में आतिफ असलम के गाने को हटा दिया था। कश्मीर पर आतिफ के ट्वीट के बाद उनकी परेशानी और भी ज्यादा बढ़ने वाली है।