रविवार, 18 अगस्त 2019

अजा-अजजा वर्ग के युवाओं को व्यापार-व्यवसाय में सहयोग करेगी सरकार...

संवाददाता: भोपाल मध्यप्रदेश


      जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि अनुसूचित-जाति एवं अनुसूचित-जनजाति वर्ग के युवाओं को व्यापार-व्यवसाय में स्थापित करने में राज्य सरकार भरपूर सहयोग करेगी। आज यहाँ दलित इण्डियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स मेम्बर्स मीट को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि प्रदेश के विकास में डिक्की के माध्यम इन वर्गों के युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।



मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में निवेश आमंत्रित करने के लिये सभी संभव प्रयास किये जा रहे हैं। निवेशकों को सभी आवश्यक सुविधाएँ मुहैया कराने के लिये राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। देश की सभी एयरलाइन सर्विसेस को इंदौर एयरपोर्ट से जोड़ दिया गया है।


दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (डिक्की) के सलाहकार डॉ. मनोज आर्या ने मीट के दौरान प्रतिभागियों के मेम्बरशिप कैम्‍पेन, चैप्टर की गतिविधियों और डिस्ट्रिक्ट को-ऑडिनेटर्स की भूमिका का विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया।