सोमवार, 12 अगस्त 2019

अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्ध है राज्य सरकार : मंत्री शर्मा

संवाददाता: भोपाल मध्यप्रदेश


      जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा और खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल यहाँ कल्चुरी भवन में वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए। मंत्रीद्वय कलार समाज की प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि के लिये सम्मानित किया। कलार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी ने समाज की गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी दी।



मंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्ध है। इन्हें शासकीय सेवा के साथ-साथ व्यवसायिक गतिविधियों में आरक्षण जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएँ मुहैया कराकर निरंतर तरक्की के अवसर दिये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राम वन गमन-पथ निर्माण की कार्रवाई जारी है। शर्मा ने कलार समाज द्वारा प्रदेश के विकास में दिये जा रहे सहयोग की सराहना की।


खनिज साधन मंत्री जायसवाल कहा कि प्रदेश का विकास तभी संभव है, जब उसमें हर वर्ग, हर समाज का सहयोग रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समाज के पुरोधाओं की यह जिम्मेदारी है कि विकास के क्षेत्र में अपनी भागदारी सुनिश्चित करें।