संवाददाता: भोपाल मध्यप्रदेश
जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने डीबी मॉल में आर्ट एग्जिबिशन का शुभारंभ किया। एग्जिबिशन में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों द्वारा लगाई गयी कलाकृतियों का निरीक्षण किया। कलाकृतियों में कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए सुभाषचंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद जैसे देश के वीर सपूतों के चित्र प्रदर्शित किये।
मंत्री शर्मा ने कहा कि कला प्रदर्शनी से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को उभारने मौका मिलता है। विद्यार्थियों में चीजों को सीखने, समझने की अलग ही कला होती है। वह हमेशा कुछ नया करने को तैयार रहते हैं। बशर्ते छात्रों को कुछ नया सीखने और समझने की प्रेरणा व मार्गदर्शन मिलता रहे।
आर्ट गैलरी 11 से 18 अगस्त तक चलेगी। आर्ट एग्जीबिशन में लगाई गई पेंटिंग वैभव शुक्ला एवं अनिरूद्ध द्वारा बनाई गई है। इस अवसर पर शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर लगाई गई आर्ट एग्जीबिशन की तारीफ करते हुए कहा कि यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।