सोमवार, 12 अगस्त 2019

बैखोफ बदमाशो ने पुलिस वालों को पीटा, घसीटा पिस्टल छीनी, बदमाश गिरफ्तार...

प्रदीप महाजन @ नई दिल्ली


      राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस से बदमाश डरते नही है ताजा मामले में रोहिणी के सेक्टर 20 इलाके में पुलिस वाले गश्त कर रहे थे तभी एक कार में संदिग्ध लोग पुलिसवालों को नजर आए सिपाही राजेश और कवींद्र ने उनको रोका तो उन्होंने उनपर कार चढ़ाने की कोशिश की जिसपर सिपाही कवींद्र ने पिस्टल निकाली लेकिन बैखोफ बदमाशों ने उसको घसीटा और उसकी पिस्टल छीन कर फरार हो गए पुलिसवालों ने इसकी सूचना आलाधिकारियों को दी पुलिस ने इन बदमाशो को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई और राकेश सहित 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।