शनिवार, 17 अगस्त 2019

बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ लर्निंग के मूक बधिर विद्यार्थियों ने किया पौधरोपण...

प्रजा दत्त डबराल @ देहरादून उत्तराखंड 


      अधिक से अधिक पेड़ लगाए और अधिक अधिक स्वस्थ हवा में सांस ले ” इस संकल्प के साथ बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ लर्निंग देहरादून के मूक बधिर विद्यार्थियों ने सहस्रधारा रोड पर क्रिसाली चौक से 5 किलोमीटर सड़क जो कि बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ लर्निंग राजपुर रोड पर पहुँचती है पर पौधारोपण अभियान तथा सड़क के दोनों और फैली गन्दगी की सफाई की।



इस अभियान में भाग लेने वाले विद्यार्थी मूक और बधिर है। इन्होने इस अभियान में भाग लेकर प्रकृति को सवारने और संरक्षित करने के बारे में सीखा और संकल्प लिया कि वे जीवन भर प्रकृति का सरंक्षण करेंगे।इस ग्रीन अभियान में चेयरपर्सन, बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ लर्निंग, राधा बजाज और विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण किया और सभी को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि वृक्षारोपण एक आजीवन निवेश है। उन्होंने सभी को यह भी अवगत कराया कि हमारी अगली पीढ़ी को स्वच्छ और स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए पेड़ को संरक्षित किया जाना चाहिए।


छात्रों ने सफाई अभियान में भाग लेकर उत्सुकता से पर्यावरण को स्वच्छ रखने में योगदान देने के लिए अपने जुनून का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ लर्निंग, देहरादून, प्रधानाचार्य पुनीत  वसु, इंस्टिट्यूट के सभी अध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे ।