आशुतोष ममगाई @ देहरादून
सावन के अंतिम सोमवार के चलते नगर के शिवालयों में दिनभर भोले भंडारी के भजन. कीर्तन गूंजते रहे।रिमझिम बारिश के बावजूद भी सुबह ४ बजे से शिवालयों में भोले बाबा के भक्तों की भीड़ जमा हो गयी थी तथा भोले भंडारी के दर्शन के लिए लम्बी लम्बी लाइन लगने लगी थी। मंदिरों के कपाट खुलते ही शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए भीड़ जुट चुकी थी ।
देहरादून के प्राचीन मंदिर टपकेश्वर महादेव के मंदिर में सुबह चार बजे महंत कृष्णागिरी महाराज ने बाबा का श्रृंगार कर आरती करवाई।इसके बाद दिनभर भक्तों की भीड़ बाबा के जलाभिषेक के लिए उमड़ती रही। भक्तों ने गंगाजलए बेलपत्रए दूध आदि शिवलिंग पर अर्पित कर अपनी सुख समृधि की कामना की। किशनपुरए केनाल रोड स्थित प्राचिब शिव मंदिरए सहारनपुर चौक स्थित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समेत शहर के सभी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गयी।