हरि सिंह रावत @ नई दिल्ली
पिता के साथ हनुमान मंदिर जा रही बच्ची की चाइनीज मांजे से कटी गर्दन से मौत हो गई। मामला उत्तर-पूर्वी दिल्ली थाना खजूरी खास इलाके का है, जहां पिता के साथ शनिवार की शाम मंदिर जा रही साढे 4 साल की बच्ची इशिका बाइक पर आगे बैठ कर हनुमान मंदिर पूजा करने जा रही थी। दरअसल इसिका पांचवां पुस्ता सोनिया विहार में अपने परिवार के साथ रहती थी। परिवार में पिता गिरीश शर्मा मां पुष्पा देवी व अन्य सदस्य परिवार में हैं। गिरीश शर्मा निजी कंपनी में काम करते हैं। शनिवार को उनकी छुट्टी थी इसलिए इशिका ने पिता से कहा कि उसे हनुमान मंदिर जाकर पूजा करनी है। गिरीश शाम को इशिका को बाइक पर आगे बिठाकर यमुना बाजार हनुमान मंदिर के लिए निकले। जब सोनिया विहार पुस्ता रोड से बजीराबाद रोड पर पहुंचे अचानक बाइक के आगे चाइनीज मंजा आ गया। मंजा से इशिका की गर्दन कटती चली गई और जब तक इशिका की गर्दन कटने की पिता को पता चली तब तक उसकी आधी गर्दन कट चुकी थी।
पिता तुरंत बच्ची को लेकर शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे का पता चलते ही स्थानीय निगम पार्षदा सुषमा मिश्रा इशिका के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि बहुत ही दर्दनांक हादसा हैं। चाइनीज मांजे की रोक के लिए उन्होंने भी कहा कि सरकार और पुलिस को इसकी बिक्री पर रोक लगानी अत्यन्त आवश्यक है।
ज्ञात है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांजे की बिक्री पर रोक लगा दी है, इसके बावजूद भी इस बार स्वतंत्रा दिवस पर यहां चाइनीज मांजा धड़ल्ले से बिका। सरकार भी विज्ञापनों के जरिए इसकी जानकारी दे तो रही है, मगर इस मांजे की बिक्री पर रोक लगाने में पुलिस और प्रशासन कोई ठोस कदम नही उठा रही है। दिल्ली की यह पहली घटना नहीं है एक हफ्ते पहले ही उत्तर पश्चिम इलाके में एक बाइक सवार की भी मांजे से कटने से मौत हुई थी उसके बाद भी न तो पुलिस जागी और न दिल्ली सरकार।