संवाददाता : जयपुर राजस्थान
सहकारिता एवं इन्दिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने चित्तौड़गढ़ जिले के समीपवर्ती धनेत गांव के तीन युवकों की पानी में डूबने से हुई मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
बेड़च नदी पर धनेत में बने एनिकट पर नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मृत्यु की सूचना मिलते ही सहकारिता मंत्री तत्काल धनेत पहुंचे तथा वहाँ रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि इस बारे में तत्काल मुख्यमंत्री से चर्चा कर इस हादसे की जानकारी दी गई। इस पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए आपदा प्रबन्ध राहत कोष से परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि स्वीकृत करने के आदेश दिए। इस दौरान विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या, पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, मांगीलाल धाकड, विनय पाठक तथा क्षेत्र के जन प्रतिनिधि मौजूद थे।