बुधवार, 14 अगस्त 2019

दिल्ली के गांधीनगर इलाके में दुकानों में लगी...

रेनू डबराल @ नई दिल्ली


      पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में दुकानों में लगी आग 6 दुकानें जलकर हुई खाक मौके पर फायर की 21 गाड़ियां सुबह 7:15 बजे के करीब लगी आग आग पर काबू पाने की कोशिश अभी भी जारी। 



मिली जानकारी के मुताबिक 2 इमारतों में आग लगी थी, जिसमें कपड़े की 6 दुकानें और गोदाम था. इस आग में लाखों का नुकसान हुआ है. गनीमत इस बात की रही है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं पाया है. जांच जारी है।