शनिवार, 17 अगस्त 2019

इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट समस्या से निपटने के लिए देहरादून में चलाया जा रहा,क्लीन टू ग्रीन कैम्पेन...

संदीप शर्मा @ देहरादून उत्तराखंड 


       रिवर्स लॉजिस्टिक्स ग्रुप (आरएलजी), जो कि रिवर्स लॉजिस्टिक्स समाधानों की अग्रणी वैश्विक सेवा प्रदाता है, ने भारत में अपने प्रमुख अभियान 'क्लीन टू ग्रीन' कीदूसरी पारी शुरू करने की घोषणा की।


आरएलजी के क्लीन टू ग्रीन अभियान को वित्त वर्ष 2018-19 में अपनी पहली पारी में बड़ी सफलता मिली जब 26 शहरों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में 825 कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें लगभग 10,02,802 व्यक्ति शामिल हुए । वित्त वर्ष 2019-20 में क्लीन टू ग्रीन अभियान 27 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों के 38 शहरों को टैप करके, 1245 स्कूलों, 56 आरडब्ल्यूए, 10 ऑफिस क्लस्टर्स, 33 कॉलेज, 72 अनौपचारिक क्षेत्र की इकाइयाँ, और 50 थोक उपभोक्ता और खुदरा विक्रेताओं को कवर करते हुए इलेक्ट्रॉनिक कचरे को जिम्मेदारी से निपटाने के लिए आम जनता और उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करेगा।



क्लीन टू ग्रीन अभियान के दूसरे वर्ष के बारे में बोलते हुए राधिका कालिया, प्रबंध निदेशक, आरएलजी इंडिया ने कहा, “हमें पिछले साल फ्लैगशिप अभियान की सफलता से प्रोत्साहन मिला । वित्त वर्ष 2019-20 में हम व्यक्तियों और पेशेवरों को यह सुनिश्चित करने के लिए क्लीन टू ग्रीन अभियान की पहुंच का विस्तार करना चाहते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक्स का उचित निपटान और पुनर्चक्रण एक राष्ट्रीय प्राथमिकता है और जनता के बीच ई-कचरे के जिम्मेदार निपटान के बारे में जागरूकता की कमी गंभीर मुद्दा है।”


इस अभियान के दूसरे वर्ष के शुभारंभ पर बोलते हुए, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना  प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निदेशक  डॉ  संदीप चटर्जी  ने कहा, “क्लीन टू ग्रीन अभियान जिम्मेदार निपटान औररीसाइक्लिंग सुनिश्चित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग और कॉर्पोरेट निकायों के साथ सहयोग करना चाहता है। भारत में ई-कचरे का यह अभिनव और व्यापक टेक बैक सलूशन निर्माताओं औरवितरकों से उत्पादों की वापसी और उपयोग के कई चक्रों को प्रोत्साहित करेगा।


क्लीन टू ग्रीन कैम्पेन के तहत  देहरादून  के 60 स्कूलों, 5 आरडब्लूए, ,  2 ऑफिस क्लस्टर, 3 कॉलेज में  53,000 से अधिक  लोगों को ई-वेस्ट हैंडलिंग और डिस्पोसल के बारे में प्रशिक्षित किया जायगा। इन में कुछ मुख्य स्कूलों के नाम अपोलो इंटरनेशनल स्कूल, लक्ष्मण भारतीय इंटर स्कूल, डीएवी इंटर कॉलेज, जीआईसी मियावाला, SGRR पब्लिक स्कूल, राज हंस पब्लिक स्कूल, देहरादुन वर्ल्ड स्कूल, हिल क्वीन पब्लिक स्कूल, श्री राम कृष्ण अकादमी हैं ।