गुरुवार, 29 अगस्त 2019

केरल विधान सभा की समिति जयपुर आई...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान 


      पुरूषाण कदलुंदी के सभापतित्व में आई केरल की विधान सभा की अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण समिति का राज्य विधान सभा की अनुसूचित जाति कल्याण समिति के सभापति अशोक एवं जन कल्याण समिति के सभापति महेन्द्र जीत सिंह मालवीय ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

 


 

केरल विधान सभा के सभापति ने बताया कि केरल में अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों के लिये राज्य सरकार की योजनाओं को उन तक पहुंचाने का कार्य सुचारू रूप से किया जाता है। केरल विधान सभा समिति से आये सदस्यों को राजस्थान में अनुसूचित जाति, जनजाति के कल्याण के लिये राज्य सरकार द्वारा  चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

 

इस अवसर पर  चित्तायाम गोपकुमार, राजस्थान विधान सभा की अनुसूचित जाति कल्याण समिति के सदस्य सर्व पानाचंद मेघवाल, अमर सिंह, हीरा राम, बलबीर सिंह लूथरा एवं इन्द्रा देवी तथा जन कल्याण समिति के सदस्य सर्व जौहरी लाल मीणा, गणेश घूघरा, राम लाल मीणा, फूल सिंह मीणा, समाराम गरासिया,कैलाश चन्द मीणा,गोपी चंद मीणा एवं इन्द्रा सहित दोनों विधान सभा समितियों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।