संवाददाता: देहरादून उत्तराखंड
लगातार हो रही बारिश के कारण नदियाँ उफान पर हैंए लेकिन नदी के किनारे बसे लोग खतरा दिखने के बावजूद भी यहाँ से जाने को तैयार नही हैं।प्रशासन 24 घंटे में इन लोगो से तीन बार अपील कआर चुका है लेकिन लोग सुरक्षित स्थान पर जाने को तैयार ही नहीं हैं। पिछले दो दिनों से राहत शिविरों को भी अलर्ट पर रखा गया है की तैयार रहे कभी भी आपकी सेवा की जरुरत पड सकती है। जिलाधिकारी ने राहत शिविरों को खाने पीने की सुविधाओं के साथ साथ अन्य सुविधाओं का भी ख़ास तौर पर ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।
बिंदाल, रिस्पना व आस पास के क्षेत्रों में नदी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। पहाड़ों पर तेज़ बारिश होंने के कारण अक्सर यहाँ की नदियों का स्तर अचानक से बढ़ जाता हैए और इस बार तो यहाँ भी काफी भारी मात्रा में बारिश हो रही है तो नदियों का उफान में आना लाजमी है। जिलाधिकारी का कहना है की नदी किनारे बसे लोगों को लगातार सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए सचेत किया जा रहा हैए इसके बावजूद भी लोग जाने को तैयार नहीं हैं।
रविवार शाम से सोमवार तक प्रशासन की टीम लगातार 3 बार लाउड स्पीकर से अनाउन्समेंट कर चुकी है की सुरक्षित स्थानों पर चले जाएँ। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि नगर निगम के चारों रेन बसेरे तथा आस पास के प्राथमिक विद्यालयों को राहत के शिविरों के लिए तैयार कर दिया गया हैए जहां पर सभी सुविधाओं का प्रबंध किया गया हैए यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटती है तो हम सारी सुविधाओं के लिए पहले से तैयार हैं।