बुधवार, 14 अगस्त 2019

कोटद्वार में केबल ऑपरेटर ऑफिस के बाहर युवक को गोली मारी...

प्रजा दत्त डबराल @ कोटद्वार उत्तराखंड


      शेखर ढोंडियाल नाम का युवक देहरादून से कोटद्वार में शिव केबिल के यहां काम से आया हुआ था। केबल ऑपरेटिंग ऑफिस के बाहर फोन पर युवक बात कर रहा था, तभी अचानक से तीन युवक पैदल चलते हुए आए और उसके सीने में गोली मार दी।



गोली की आवाज सुनकर के केबल ऑपरेटर ऑफिस में काम कर रहे इसके सहयोगी बाहर निकले तो तीनों युवक गोली मारकर फरार हो चुके थे । युवक को गंभीर अवस्था में राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। 


गोली मारने का कारण केबिल का आपसी विवाद बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई। देर शाम एसएसपी पौड़ी ने भी कोटद्वार में डेरा डाल लिया है।पुलिस मौके पर बदमाशों की तलाश जारी।