संवाददाता : जयपुर राजस्थान
महापौर विष्णु लाटा और बगरू विधायक गंगादेवी ने शनिवार को वार्ड 51 में लगभग 48 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी सड़को का शिलान्यास किया। झालाना क्षेत्र के वार्ड 51 की वाल्मीकि कॉलोनी और अन्य कॉलोनियों में सड़क निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। वार्ड 51 में आयोजित शिलान्यास समारोह में स्थानीय क्षेत्रवासियोेें ने महापौर लाटा को धन्यवाद देंते हुए कहा कि पिछले पन्द्रह साल में यह सड़क पूरी तरह टूट चुकी थी और किसी ने इसकी सुध नहीं लीं, हम सब लोग आपको यह काम करवाने के लिए दिल से धन्यवाद देंते है। उन्होंने सड़क स्वीकृत करवाने के लिए विधायक का भी आभार जताया।
शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महापौर लाटा ने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। प्रत्येक कॉलोनी तक सड़क सीवरेज और लाइट की सुविधा पहुंचाई जा रही है। इस दौरान चैयरमेन नारायण नैनावत, अन्य जनप्रतिनिधि एवं सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।