सोमवार, 12 अगस्त 2019

मंत्री पटवारी ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को किया सम्मानित...

संवाददाता: भोपाल मध्यप्रदेश


     उच्च शिक्षा और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि इंदौर में सेन्ट्रली एयर कंडिशंड इंडोर स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव है। पटवारी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के अलंकरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में लगातार स्वर्ण, रजत या कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को योग्यतानुसार पद पर सीधी नियुक्ति दिये जाने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है।



खेल मंत्री ने कहा कि वर्ष 2012 के बाद बंद किये गये टंट्या मामा अवार्ड को नये स्वरूप में शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार से मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर देने का आग्रह किया गया है।


मंत्री पटवारी ने उत्कृष्ट खिलाड़ी विनिता तिवारी ,अपूर्णा वैष्णव, ऋतिका सिलोरिया, पलक शर्मा, दूर्वा मुदरिस, कंचन दीक्षित, सानू गोलकर, प्रियांशु राजावत और पूजा परखे को सम्मानित किया।