संवाददाता: भोपाल मध्यप्रदेश
जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने अप्रैल 2019 में छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुए स्व. हरीश चंद्र पाल की माता सरस्वती देवी को शहीद सम्मान निधि अंश की शेष राशि 40 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि शहीद होने वाले प्रत्येक जवान के परिजनों को शहीद सम्मान निधि के अंतर्गत एक करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में अवधपुरी निवासी हवलदार स्व. हरीश चंद्र पाल के शहीद होने पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या, 14 अगस्त को मिंटो हाल में शहीद सम्मान समारोह में उनकी पत्नी लक्ष्मी पाल को 60 लाख रुपये की राशि का चेक दिया गया था। इस मौके पर शहीद की माताजी अस्वस्थ होने की वजह से समारोह में उपस्थित नहीं हो सकी थी। शर्मा ने शहीद स्व. श्री हरीश चंद्र पाल की माता को सम्मान निधि की शेष राशि 40 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
शर्मा ने बताया कि नियमानुसार सम्मान निधि का 60 प्रतिशत अंश पत्नी को दिया जाता है और 40 प्रतिशत अंश माता-पिता को दिया जाता है।