सोमवार, 26 अगस्त 2019

प्रधानमन्‍त्री ने बीडब्‍ल्‍यूएफ विश्‍व चैंपियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीतने पर पी. वी. सिंधु को बधाई दी...

रेनू डबराल  @ नई दिल्ली


प्रधानमन्‍त्री नरेन्‍द्र मोदी ने बीडब्‍ल्‍यूएफ विश्‍व चैपियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीतने पर पी.वी.सिंधु को बधाई दी है।



प्रधानमन्‍त्री ने कहा, 'आश्‍चर्यजनक रूप से प्रतिभाशाली पी.वी.सिंधु ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है। बीडब्‍ल्‍यूएफ विश्‍व चैपिंयनशिप में स्‍वर्ण पदक जीतने के लिए उन्‍हें बधाई। जिस जुनून और समर्पण के साथ वह बैडमिंटन खेलती हैं वह प्रेरणादायक है। पी.वी.सिंधु की सफलता खिलाडि़यों की पीढि़यों को प्रेरित करेगी।