संवाददाता : पोखरण राजस्थान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसलमेर में पांचवीं अंतरराष्ट्रीय आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि देने पोखरण पहुंचे। जहां पर उन्होंने देश परमाणु योजना पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि हमारी नीति रही है कि हम परमाणु हथियार को प्रयोग नहीं करेंगे।
लेकिन आगे क्या होगा यह तो परिस्थितियों पर निर्भर करता है।हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बन रही परिस्थितियों के बाद रक्षामंत्री का यह बयान खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि मोदी सरकार के कार्यकाल 2 में जम्मू कश्मीर से धारा 370 के कुछ प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
इतना ही नहीं अपनी बौखलाहट में पाकिस्तान ने भारत को युद्ध की चेतावनी तक दे डाली थी।